Hot News Update: ऑटोमोबाइल की दुनिया में आये दिन नई-नई टेक्नोलॉजी आ रही है। भविष्य को देखते हुये कार कंपनियां फ्यूल की बचत पर खासा ध्यान दे रही हैं। नॉर्मली पेट्रोल, डीजल, बैट्री और गैसोलीन से चलने वाली कारें हम रोज़ देखते हैं। पानी से और केरोसिन से भी चलने वाली कारों के बारें ख़बरें आती रहती हैं। लेकिन एक ऑटो कंपनी इन सब से भी एक कदम आगे है, जी हां बात टाटा मोटर्स की हो रही है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी इस बात की ओर इशारा कर रही है कि कंपनी आने वाले समय में हवा से चलने वाली कार को मार्किट में पेश सकती है। हांलाकि टाटा मोटर्स का इस बारे में की बयान नहीं आया है और न ही कोई जान कारी प्राप्त हुई है।