HOT NEWS UPDATE: इस खबर में हम आपको बताएंगे-

  • फटी त्‍वचा का इलाज | SKIN PROBLEM
  • त्‍वचा फटने का कारण 
  • ड्राइ स्किन का इलाज | home remedies of dry skin
  • सर्दियों में त्‍वचा फटने का कारण | SARDIYON MAI SKIN FATNE KA KARAN

त्‍वचा फटने का कारण /सर्दियों में त्‍वचा फटने का कारण – 

आपकी त्‍वचा अक्‍सर फट जाती है?त्‍वचा फटने का सबसे प्रमुख कारण तनाव या ड्रिप्रेशन होता है| कम उम्र के लोगों में तनाव या चिंता का कोई कारण नहीं होता लेकिन उनकी जीवनशैली और खाने – पीने का तरीका खराब होने की वजह से त्‍वचा फटने लगती है| चॉकलेट , मिठाईयां और स्‍नैक्‍स खाने से त्‍वचा पर सीधा असर पड़ता है|

सर्दी के मौसम में त्वचा को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है| सर्दियों में नमी की कमी के कारण हमारी त्वचा शुष्क, बेजान होने के साथ-साथ त्वचा का रूखा होना, फटना, रैशेज जैसी समस्याएं हो सकती है, तथा सर्दियों में त्वचा के रंग पर भी प्रभाव पड़ता है| आइए हम रूखी त्‍वचा के लिए घरेलू नुस्‍खों के बारे में बताते हैं।

फटी त्‍वचा का इलाज – 

  • तीन टेबल स्पून गुलाबजल में एक टेबल स्पून ग्लिसरीन मिलाकर हाथों और पैरों की त्वचा पर लगाएं और आधे घंटे बाद सादे पानी से धो लीजिए, रूखी त्वचा चिकनी और साफ हो जाएगी|
  • आधा चम्मच शहद में एक चम्मच गुलाबजल और एक टी स्पून मिल्क पाउडर डालकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं| बीस मिनट बाद पानी से धो लें|
  • पपीता :चेहरे की फटी त्‍वचा पर पपीता सबसे ज्‍यादा लाभकारी होता है। आजकल मार्केट में भी कई ऐसे प्रोडक्‍ट मिलते है जिनमें पपीता मिला होता है। आप पपीता का एक हिस्‍सा लें, उसके काले बीज निकाल दें और गूदे को अच्‍छी तरह पीस लें। इस पीसे हुए पेस्‍ट को चेहरे पर लगाकर मसाज करें और 15 – 20 मिनट के लिए ऐसा ही छोड़ दें। बाद में गुनगुने पानी से धो लें। यह चेहरे की फटी त्‍वचा को सही करने का सबसे अच्‍छा उपचार है। और अधिक जानने के लिए वीडियो दिखाई गयी वीडियो जरूर देखें|

वहीँ दूसरी वीडियो में देखें-

  • Makki Ki Roti Ke Fayde
  • Makki ki Roti Kaise Banate Hai
  • makki ki roti banane ka asan tarika ( मक्की की रोटी बनाने का आसान तरीका )