HOT NEWS UPDATE: शादी इंसान की जिंदगी का बेहद महत्वपूर्ण निर्णय होता हैं| और अगर यह निर्णय गलत हो जाए तो उसकी आगे की जिंदगी में कुछ बड़ी मुश्किलें आ सकती हैं| आज की इस वीडियो और खबर में हम आपको बताएंगे-

  • अरेंज मैरिज करते समय रखें इन बातों का खास ध्यान|
  • शादी तय करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान|
  • शादी का फैसला : किन बातों का रखें ध्यान?
  • सगाई और शादी के बीच के समय में रखें इन बातों का ध्यान|

अगर आप भी अपने माता-पिता की मर्जी से अरेंज मैरिज करने जा रहे हैं तो नीचे दी बातो का ध्यान जरुरु रखे।

  • क्या वह शादी के लिए तैयार है?
    अपने पार्टनर के पास जाये और उससे पूछें कि वह इस शादी के लिए तैयार है या नहीं। अगर वह घरवालों की मर्जी से शादी कर रहा है तो उनसे शादी का फैसला टाल दें|
  • क्या वह ईमानदार है?
    हर किसी की चाहत होती है की उसका पाटर्नर उसके प्रति ईमानदार हो|  इसका पता लगाने के लिए अपने होने वाले पार्टनर फाइनेंशियल स्टेटस, पसंद-नापसंद और उनके पुराने रिलेशनशिप से इस सच को जान सकते है|

  • क्या वह इमोशन की कद्र करता है?
    क्या वह दूसरों के इमोशन्स की कद्र करता है|  इसके लिए आप इस बात पर ध्यान दें कि वह दूसरों के साथ कैसा व्यवहार करता है|
  • आप आदर्श पुरुष या आदर्श स्त्री की तलाश में न रहें, क्योंकि कोई भी ऐसा नहीं है| अगर आपको लगता है कि आपको एक साथी की जरूरत है, तो किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढिए, जो काफी कुछ आपके मनमाफिक हो| अगर आप दोनों एक दूसरे को स्वीकार कर सकें, प्रेम कर सकें, सम्मान कर सकें, साथ लेकर चल सकें, परवाह करें और जिम्मेदारी लें तो यह एक बेहद खूबसूरत रिश्ता हो सकता है|

निचे दी गयी वीडियो में देखें-

  • SHADI KE LIYE PARTNER KAISA HONA CHAHIYE
  • KIS TARAH KI LADKI / LADKE SE SHADI KARE
  • SHADI MAI KYA KAREN
  • WEEDING PLAN