HOT NEWS UPDATE:

सबसे पहले हम आपको बताते हैं दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमाएं
1) स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (भारत): 182 मीटर
2) स्प्रिंग टेम्पल बुद्ध (चीन): 153 मीटर
3) यू्शिकु दाईबुत्शु (जापान): 120 मीटर
4) स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी (अमेरिका): 93 मीटर
5) द मदरलैंड कॉल्स (रूस): 85 मीटर
6) क्राइस्ट द रीडीमर (ब्राजील): 38 मीटर


स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (भारत): 182 मीटर

इस स्टैच्यू के अंदर एक हाईटेक लिफ्ट है। इससे पर्यटक सरदार पटेल के हृदय तक जा सकेंगे। यहां से लोग सरदार सरोवर बांध के अलावा नर्मदा के 17 किमी लंबे तट पर फैली फूलों की घाटी का दीदार भी कर सकेंगे।

कितने वक्त में तैयार हुई: इसको तैयार करने में पांच साल यानी 60 महीने लगे। आपको ये जानकर भी आश्चर्य होगा कि यह सबसे कम वक्त में बनने वाली दुनिया की विशालतम प्रतिमा भी है। अगर दूसरे नंबर पर आने वाली स्प्रिंग टेम्पल बुद्ध प्रतिमा जो कि चीन में है, उसका जिक्र करें तो उसे बनाने में 90 साल लगे थे।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जुड़े सवाल जानने के लिए उपर दिखाई गयी वीडियो जरूर देखें-


वहीँ दूसरी वीडियो में देखें नदियों और उनके उद्गम स्थल याद करने की ट्रिक