Hot News Update: बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान ने 90 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा था। उस समय के बाद से उनकी ज़िंदगी में कई लड़कियां आई और कई गयीं। कुछ के साथ उनका इश्क काफी चर्चा में रहा जिनमें से संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय बच्चन, सोमी अली और कटरीना कैफ काफी फेमस रहीं। आज कल जिसके साथ सलमान खान का नाम सुर्खियां बटोर रहा है वो एक विदेशी बाला यूलिया वांतूर हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इन सारी हीरोइनों से पहले भी एक हीरोइन सलमान खान की ज़िंदगी में आ चुकी है।