HOT NEWS UPDATE: इस खबर में हम आपको बताएंगे-

  • पथरी क्या होती हैं | Pathri Kya Hoti Hai
  • पथरी कैसे होती हैं | Pathri Kaise Hoti Hai
  • पथरी के लक्षण | Pathri Ke Lakshan
  • पथरी के कारण | Pathri Ke Karan
  • पथरी के घरेलु इलाज | Pathri Ke Gharelu Ilaj/ Home Remidies of Stone

सबसे पहले हम आपको बताते हैं पथरी क्या होती हैं – 

 पथरी को वृक्क अश्मरी भी कहा जाता हैं| जिसमें, वृक्क (गुर्दे) के अन्दर छोटे-छोटे या बड़े पत्थर का निर्माण होता है| पेशाब में कैल्शियम ऑक्जलेट या अन्य क्षारकणों (Crystals) का एक दूसरे से मिल जाने से कुछ समय बाद धीरे-धीरे मूत्रमार्ग में कठोर पदार्थ बनने लगता है, जिसे पथरी के नाम से जाना जाता है।


पथरी कैसे होती हैं | Pathri Kaise Hoti Hai 

वृक्क में जब किसी कारण से यूरिक एसिड, युटेरस, आक्जेलेट्स आदि लवण अधिक मात्राओं में उत्सर्जित होते हैं, तब मुत्रस्थ जलांश में इनका विलय होना कठिन हो जाता हैं|  इसलिए उनका कुछ सूक्ष्म स्फटिक के रूप में गवीनी के उर्ध्व भाग में या बस्ती में अवक्षिप्त हो जाता हैं|  और उनके चारो ओर लवण के कण संगठित होकर पथरी बन जाते हैं|


पथरी के लक्षण | Pathri Ke Lakshan

  • पेशाब करते समय दर्द
  • मूत्र में खून आना
  • मूत्र में तेज गंध आना
  • एक बार में थोड़ा ही मूत्र आना
  • पिट के पीछे बार-बार दर्द
  • पेट के निचले हिस्से में दर्द
  • बार-बार पेशाब आना

पथरी के कारण | Pathri Ke Karan

  • अनुवांशिकता
  • भौगोलिक स्थान – गरम जलवायु वाले स्थानों पर रहना, अप्रयाप्त द्रव्य का सेवन करना|
  • भोजन का पूरी तरह से स्वच्छ न होना

बचाव के उपाय-

  • पर्याप्त जल पीयें ( 4-5 L)
  • आहार में प्रोटीन, नाइट्रोजन तथा सोडियम की मात्रा कम हो|
  • ऐसे पदार्थ न लिये जाएं जिनमें आक्जेलेट् की मात्रा अधिक हो; जैसे चाकलेट, सोयाबीन, मूंगफली, पालक आदि|
  • फ्लेवर और सॉफ्ट ड्रिंक पिने से बचे|
  • विटामिन-सी की भारी मात्रा न ली जाय|

पथरी के घरेलु इलाज-

  • लहसुन- लहसुन की 2 पुती के साथ 2gm जवाखार पिसकर रोगी को सुबह शाम देने से पथरी गल जाती हैं|
  • पपीता – थोड़ी सी पपीते की जड़ को पीसकर पानी में मिलाकर पीने से पथरी गल जाती हैं|
  • हल्दी भी पथरी के इलाज में बेहद फायदेमंद हैं|
  • पानी ज्यादा पिएँ|
  • दालचीनी: दालचीनी का चूर्ण बनाकर 1gm पाउडर पानी के साथ खाने से गुर्दे का दर्द दूर हो जाएगा|
  • और अधिक जानने के लिए उपर दिखाई गयी वीडियो जरूर देखें-

वहीँ दूसरी वीडियो में देखें ( किडनी स्टोन में क्या खाना खाए और क्या ना खाए )