HOT NEWS UPDATE: इस वीडियो और रिपोर्ट में हम आपको सोरायसिस के बारे में कुछ महत्पूर्ण जानकारी बताएंगे| जो आपके लिए जानना बहोत जरुरी हैं|

सोरायसिस क्या है? सोरायसिस (छाल रोग) एक त्वचा रोग है जो संक्रामक नहीं है लेकिन आनुवंशिक है। इस रोग मे ज़्यादातर त्वचा पर लाल चकते पड़ जाते है जिसके कारण त्वचा मे जलन और खुजली होती है। इसकी शुरुआत त्वचा मे रूखापन और छोटे छोटे दानो के रूप मे होती है जा बाद मे बड़े चकते का रूप ले लेती है। बार-बार होने वाले इस रोग में त्वचा कमजोर और जख्मी हो जाती है। ये रोग शरीर के एक हिस्से से शुरू होकर धीरे-धीरे फैलता जाता है। आमतौर पर सोरायसिस कोहनी, घुटनों और कमर जैसी जगहों पर होता है। वीडियो देखने के लिए उपर की तरफ स्लाइड करें-

हीँ दूसरी वीडियो में देखें सोरायसिस को जड़ से ख़त्म करने के कुछ घरेलू टिप्स-