HOT NEWS UPDATE: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरुद्वारा ननकाना साहिब को सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने चारों ओर से घेर लिया था। प्रदर्शनकारियों ने कथित जबरन धर्म परिवर्तन मामले में संदिग्धों की रिहाई की मांग को लेकर ऐसा किया. एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि मोहम्मद हसन के परिवार के नेतृत्व में एक भीड़ जुटी है। हसन पर पहले भी एक सिख लड़की के अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी का आरोप लग चुका है। लाहौर से 75 किलोमीटर दूर ननकाना साहिब वह स्थान है, जहां सिख धर्म के पहले गुरु नानक देव जी का जन्म 1469 में हुआ था। पकिस्तान में अल्पसंख्यकों में खासकर के सिखों की हालात काफी खराब हैं।