HOT NEWS UPDATE: सामान्य सापेक्षता में कालाछिद्र या ब्लैक होल (Black Hole) या कृष्ण विवर इतने शक्तिशाली गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र वाली कोई ऐसी खगोलीय वस्तु होती है जिसके खिंचाव से प्रकाश-सहित कुछ भी न बच सके।

कालेछिद्र के चारों ओर घटना क्षितिज नामक एक सीमा होती है जिसमें वस्तुएँ गिर तो सकती हैं परन्तु बाहर कुछ नहीं आ सकता।इसे “काला” (ब्लैक) इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह अपने ऊपर पड़ने वाले सारे प्रकाश को अवशोषित कर लेता है|

अगर आप ब्लैक होल में गिर जाएं तो क्या होगा?

अगर आप ब्लैकहोल की चपेट में आ गए हों, तो आपके साथ दो बातें हो सकती हैं| या तो आप तुरंत ही जलकर राख हो जाएंगे या फिर आप बिना किसी नुकसान झेले ब्लैक होल में फंस जाएंगे|

जब कोई विशाल तारा अपने अंत की ओर पहुंचता है तो वह अपने ही भीतर सिमटने लगता है| धीरे धीरे वह भारी भरकम ब्लैक होल बन जाता है और सब कुछ अपने में समेटने लगता है| और अधिक जानने के लिए उपर दिखाई गयी वीडियो को जरूर देखें|

वहीँ दूसरी वीडियो में जाने सूर्य आरम्भ से अंत तक (All About The Sun From The Beginning To The End in Hindi)