कर्नाटक के बेलगावी के बॉक्‍सर न‍िशान 2.5 क‍िमी तैरकर बेंगलुरु पहुंचे और वहां उन्‍होंने मुक्‍केबाजी प्रतियोगिता में स‍िल्‍वर मेडल जीता। बाढ़ की वजह से उनके घर और पूरे गांव में सिर तक पानी भर गया था। मुक्‍केबाज निशान मनोहर कदम बाढ़ से प्रभावित बेलागावी के मन्‍नूर गांव के रहने वाले हैं। 7 अगस्‍त को निशान को राज्‍य स्‍तरीय प्रतियोगिता में हिस्‍सा लेने के लिए बेंगलुरु जाना था। उनका पूरा गांव बाढ़ की चपेट में है, ऐसे में करीब 2.5 किमी तक वह मेन रोड पर पहुंचे। इस यात्रा के 3 दिन बाद रविवार को निशान कदम ने बेंगलुरु में सिल्‍वर मेडल हासिल किया।