Mahindra Thar vs Maruti Jimny : देखें कौन सी कार हैं आपके लिए बेहतर

दिल्ली : आज के इस छोटे से आर्टिकल में हम MARUTI SUZUKI JIMNY और MAHINDRA THAR  के बीच में एक छोटा सा कंपेयर करेंगे. जिससे की आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि इनमे से कौनसी कार आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकती हैं.

MARUTI SUZUKI JIMNY और MAHINDRA THAR के लुक्स 

अब हम आपको बताएंगे MAHINDRA THAR के SPECIFICATIONS और FEATURES के बारे में- 
  • इंजन –        1497 सीसी – 2184 सीसी
  • पावर –         116.93 – 150.19 बीएचपी
  • टॉर्क –         300 Nm
  • सीटिंग कैपेसिटी -4
  • ड्राइव टाइप –   4डब्ल्यूडी / रियर व्हील ड्राइव
  • माइलेज –     15.2 किमी/लीटर

MAHINDRA THAR का इंजन  1497CC – 2184CC में लॉन्च हुआ था. जो कि काफी दमदार और ऑफरोडिंग के लिए बहोत ही अच्छा हैं. इस कार का सबसे अच्छा फीचर 4*4 हैं.

अब हम आपको बताएंगे MARUTI JIMNY के SPECIFICATIONS और FEATURES के बारे में- 
  • इंजन     –  1462 सीसी
  • पावर      – 103.39 बीएचपी
  • टॉर्क       –  134.2 Nm
  • सीटिंग कैपेसिटी    – 4
  • ड्राइव टाइप      –  4डब्ल्यूडी
  • माइलेज    –  16.39 से 16.94 किमी/लीटर

SPECIFICATIONS और FEATURES के मामले में MARUTI JIMNY से कही आगे में MAHINDRA की THAR 

चलिए अब हम आपको इनकी कीमत कम्पेयर करके बताते हैं- 

MAHINDRA THAR का बेस मॉडल 11.25 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 17.60 लाख रुपये है। वहीँ अगर हम MARUTI JIMNY की बात करें तो बेस मॉडल 12.74 रूपए से शुरू होकर टॉप मॉडल 15 लाख रूपए तक का होता हैं. अगर हम MIDDLE CLASS परिवार की बात करें तो उनके लिए MARUTI JIMNY  बेस्ट चॉइस हैं. MARUTI JIMNY आपको कम कीमत के साथ एक ऑफरोडिंग का अनुभव करवा सकती हैं. वही हम बात करे दोनों कार के मेंटेनेंस की तो यहाँ भी MARUTI JIMNY, MAHINDRA THAR के मुकाबले ज़्यादा किफायती हैं.

अगर आप कीमत और मेंटेनेंस के मामले में MAHINDRA THAR को अफॉर्ड कर सकते हैं तो यह कार MARUTI JIMNY से कही ज़्यादा अच्छा अनुभव आपको दे सकती हैं. ऑफरोडिंग में JIMNY से काफी बेहतरीन परफॉमेंस MAHINDRA की THAR का हैं. वही अगर हम इंजन और पावर की बात करे तो Mahindra की THAR, MARUTI की JIMNY से कही आगे हैं.